Propose Shayari
लबों को रखना चाहते है खामोश !!
पर दिल कहने को बेकरार हैं !!
मोहब्बत है तुमसे हाँ मोहब्बत बेशुमार हैं !!
मंजूर है तुम्हे तो मेरे दिल में आ कर रह लो !!
मेरे पास इससे बेहतर कोई और जगह नहीं है !!
तुझपे मेरा कुछ ऐसा एतबार है !!
के बिना इज़हार के भी बस तुझ से प्यार है !!
propose shayari in hindi
दिल हथेली पर रखकर इज़हार-ऐ-मोहब्बतकर रहा हु !!
अगर अच्छा लगे हमारा दिल तो क़ुबूल कर लेना !!
इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गये !!
बस एक नजर पड़ी और हम उनके हो गये !!
संग तुम्हारेज़िन्दगी बितानी है !!
बस यही मेरे दिल की कहानी ह !!
आज ये कहना था तुमसे कि तुम्हारे !!
बिना अबनहीं रहा जाता हमसे !!
अधूरी है ज़िंदगी मेरीपूरा करने के लिए बेताब हूँ मैं !!
तुम इज़हार तो करो हाँ बोलने के लिए बेताब हूँ मैं !!
propose day shayari
बेइंतेहा है मोहब्बत तो इज़हार करो ना !!
धड़कता है दिल मेरे नाम से तो इकरार करो ना !!
है बेशुमार प्यार मुझे तुमसे यह बात कभी तुम भी तो कहो न !!
धीमे लहजों में कभी मैंने भी मधुर गीत छेड़ा था !!
ठहरी हुई हवाओं में लफ़्ज़ों का जादू बिखेरा था !!