आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं !!
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे !!
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए !!
जो भी आता है एक नयी चोट देकर चला जाता है !!
माना मजबूत हूं मैं लेकिन, पत्थर तो नहीं !!
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है !!
लेकिन तकलीफ बस वफ़ा करने वालों को ही मिलती है !!
अब अगर तुम जाने ही लगे हो तो पलट कर मत देखना !!
क्योकि मौत की सजा लिखने के बाद कलम तोड़ दी जाती है !!
instagram sad shayari
तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास लगता है !!
तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको !!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते !!
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !!
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की !!
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे !!
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ !!