608 + Best Bewafa Shayari in Hindi images for girlfriend

Bewafa Shayari


Bewafa Shayari

उन पंछियों को मैं कभी भी अपने दिल के पिंजरे में
कैद नहीं रखता जो मेरे दिल के पिंजरे में रहकर
किसी और के साथ उड़ने का ख़्वाब देखते हो !!

कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी ना कह सका।

आज तुम्हारी याद ने मुझे रुला दिया,
क्या करूँ तुमने जो मुझे भुला दिया,
न करते वफ़ा न मिलती ये सजा,
मेरी वफ़ा ने तुझे बेवफा बना दिया।


Sanam Bewafa Ki Shayariya Hindi Mein

कर के बेवफाई मुस्कुराते हैं वो,
दिल टूटता है तो शरमाते हैं वो,
जख्म दिल का नहीं देख पाते हे वो,
तभी तो इस जहा में दिलरूबा कहलाते हैं वो

ढूंढ़ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं बदल गए थे।

खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे तो न सही किसी के दिल में बसे तो सही।


Heart Broken Shayari for Bewafa Lover

मेरी वफा के क़ाबिल नही हो तुम,
प्यार मिले ऐसे इन्सान नही हो तुम,
दिल क्या तुम पर ऐतबार करेगा,
प्यार मे धोखा दिया ऐसे बेवफा हो तुम।

यु तो कोई भी तनहा नहीं होता
छूट कर किसी से कोई जुदा नहीं होता
मोहब्बत को मज़बूरिया ले डूबती है
वरना ख़ुशी से कोई बेवफा नही होता

तू तो हँस हँसकर जी रही है जुदा होकर भी!!
कैसे जी रहा हूँ मैं तेरे सिवा ये जिंदगी!!


Bewafa Shayari for Broken Lover in TEXT & Images

ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने,
है बेवफा गम-ऐ-मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हें मिलता है हर मोड़ पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने।

हर दिल का एक राज़ होता है
हर बात का एक अंदाज़ होता है
जब तक न लगे बेवफाई की ठोकर
हर किसी को अपनी प्यार पर नाज़ होता है

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *