Haldi Rasam
Haldi Rasam
लगी हैं हल्दी संदीप जी के नाम की और
हाथों में मेंहदी लगनी बाक़ी हैं दमक उठा हैं
चेहरा तुम्हारायहीं तो संदीप जी की प्यार की निशानी है
बरसो के थे जो ख्वाहिश लग रहा है जैसे जल्दी हो रही है
वो ख्वाबों का रिश्ता आज हकीकत से मिलने की हल्दी हो रही है
शादी एक ऐसी चोट है जिस पर ज़खम
लगने से पहले ही हल्दी लगायी जाती है
Haldi rasm ki shayari
तारों की बारात है खुशियों की सौगात है !!
आज मेरे यार की शादी वाली रात है !!
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता !!
आपको शादी की लख-लख बधाइयां !!
मिलन है दो परिवारों का रस्म है खुशी मनाने !!
का हमें तो इंतजार है बस आपके आने का !!
हर लड़के की ज़िन्दगी में एक ऐसी लड़की जरूर होती है !!
जिससे वो प्यार तो बहुत करता है पर शादी नही कर सकता !!
Shadi Ki Badhai Message In Hindi
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
हल्दी लगाने का सोचा था
पर चुना लगा के चली गई
बड़ा वक़्त लगता है जल्दी से नहीं भरते
ये ज़ख्म दिलों के हैं हल्दी से नहीं भरते