beautiful love Shayari
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है !!
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है !!
दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नहीं होता।
इनका कभी भी निरथंक अंजाम नहीं होता।
अगर निभाने का ज्जबा दोनो तरफ हो।
तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
देख कर मुझको दूर से ही !!
वो मुस्कुराने लगे अब तो वो !!
भी हमसे इश्क फरमाने लगे !!
ये बारिश की बूंदे मुझे भी खूबसूरत लगती है !!
मन करता है संग तुम्हारे !!
बारिश की बूंदों में भीगता जाऊं !!
अगर चाहो किसी को पूरी शिद्दत से !!
तो कायनात भी झुकती है !!
सच्ची मोहब्बत के आगे !!
जमाने की कहां चलती है !!
मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन !!
यह सोच कर भुला दिया कि !!
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है !!
मोहब्बत में तुमने एक नई दास्तान लिख दी !!
प्यार किसी और से और जिंदगी !!
किसी और के नाम कर दी !!
मैं दरिया नही साहिल हूं मुझमें ठहराव बाकी है !!
तुम दोबारा आए या ना आए !!
तुम आए थे मेरे लिए यही काफी है !!
महफिले भी नही सकती !!
अब मेरे मरहम की तकलीफो !!
में वकालत कोई निभाता नही !!
कौन है मेरी तकदीर मैं !!
मैं हूं किसका यहां कोरे कागज !!
की हकीकत कोई बताता नही !!
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है !!
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है !!
खुदा से रोज़ तुम्हे मांगता हूँ !!
मेरी चाहत मेरी इबादत हो गयी है !!
तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में !!
झुक गये अब क्या फर्क पड़ता है !!
मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये !!
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती !!
किसी के दूर रहने पर उसको पल -पल याद करना भी !!
मोहब्बत होती है !!
कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे बाँहों में अपनी !!
समा लो मुझे आज हिम्मत करके कहता हूँ की !!
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे !!
इसे भी पढ़े:- Instagram Shayari Love