इस साल खुद को एक गिफ्ट देना !!
जिसे आपकी परवाह नहीं उसे छोड़ देना !!
ऑनलाइन होकर वो रिप्लाई नही करती है !!
जालिम हसीनों की अदाएं बड़ी तड़पाती है !!
जरा खुद ही सोचना क्या गुज़रेगी उस दिन तुम पर !!
जब तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और मैं छोड दूँगा तुझे तेरी तरह !!
whatsapp good morning shayari
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब !!
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब !!
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं !!
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !!
अपनी कलम से दिल से दिल की बात करते हो !!
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते की हमसे प्यार करते हो !!
रोज अपने आप को बीते हुए कल से बेहतर बनाओ !!
एक दिन आप काफी बेहतर बन जाओगे !!
किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है !!
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !!
whatsapp shayari
अच्छी किताबें और अच्छे लोग !!
तुरन्त समझ नही आते उन्हें पढ़ना पड़ता है !!
मुस्कुराकर जीना भी इक कला है !!
खुश रहकर देखो ये गम क्या बला है !!