Zindagi Shayari In Hindi : ज़िन्दगी मैं इंसान सबसे जीत सकते मगर भावनाओं के समंदर से नहीं जी सकता, Zindagi में कुछ ऐसा करो जिससे हमें किसी के जाने का दुख न हो बल्की हमसे दूर जाने वाले को हमें छोड़ने का दुख हो, जिंदगी में क्या है, जिंदगी एक लम्बी यात्रा है, इसके हर पड़ाव को हँसते हुए पूरा करो,जिंदगी एक खेल है, इसे जितने के लिए आखिरी तक पूरे मन से खेलते रहो, जिंदगी एक कर्तव्य है, इसलिए हर व्यक्ति और समाज के प्रति हर कर्तव्य को निभाओ !
Zindagi Shayari
मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है
zindagi shayari in hindi
शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख
कभी तो अपने अन्दर भी कमियां ढूढ़े
ज़माना मेरे गिरेबान में झाँकता क्यूँ हैं
लूटेंगे लोग तुझको बड़े इत्मिनान से
तेरे लहजे से शराफत झलकती है
भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते
zindagi shayari in hindi 2 line
उसकी जीत से होती है ख़ुशी मुझको
यही जवाब मेरे पास अपनी हार का था
ये जो हालात हैं एक रोज सुधर जायेंगे
पर कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं