zindagi alone shayari
मेने बंद कर दिया दिखाना की,
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी,
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं,
खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मो से खेलते हैं,
रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर,
तड़पते देखा है,
क्या लिखू अपनी ज़िन्दगी के बारे मैं,
वो लोग भी बिचार गए जो ज़िन्दगी में,
हुआ करते थे।,
कभी कभी सच के रास्ते
भी साथ नहीं चलते,
जब हम अकेले होते हैं,
इसे पढ़े:- Instagram Post Shayari
Alone shayari in hindi with images
जाने क्यों ना जाने इज अकेलेपन में भी मुझे तेरी याद आती है,
जिसे देख तो ही नजर आता है,
मेरे क्या गलते थे जिसे मैंने अकेला छोड़,
दिया, बिना सोचे-समझे मुझे इतना
अकेला क्यों छोड़ दिया,
मेरे हर एक को पूरा करने के लिए,
अगर मैं पहले तो टैन हूँ न हूँ,
अपानों से मिला जब मैं जिंदा था,
मैंने उन्हें अकेला छोड़ दिया हम
दिन मैं भी खुद से मिला यह भी खतरनाक है ,
जिंदगी में अकेले हो तो कभी,
हार मत मानो एक अकेला
आदमी जिंदागी में कुछ भी कर सकता है,
खराब होने के बाद यह निश्चित,
रूप से खराब हो जाएगा,
इंसान एक ही वजह से अकेला रह जाता है
जब अपानों के लोग गलत समाधान लगाते हैं,