alone shayari 2 lines
कहने लगी है अब तो मेरी तनहाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं,
मैं मान तो हूं तो मैं भी हूं,
मैं प्यार हूं तो मैं हूं,
बहुत सोचा बहुत समझौता,
बहुत ही डर तक परखा,
की तन्हा हो के जी लेना,
मोहब्बत से तो बेहतर है यह बेहतर नहीं है,
जैसा कि तनहा हो के प्यार से बेहतर है,
Alone shayari in hindi with images
एक बेवफा के लिए मैं,
अपनो से लड़ता रहा,
और वो धोखा देकर,
मुझे तंहा कर गई,
मैं खुशियों की गोद में सोया था सर रखकर,
उठा तो एक नया जख्म था मेरे दिल पर,
feeling alone shayari
दुआ में तुम्हारी खुशी मांगी थी,
रुलाने के लिए नही,
वो यादे तुम्हारे साथ बांटी थी,
भुलाने के लिए नही,
उसे पाना उसी के हिज्र में रोना,
यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं,
यह सबसे कठिन है,
Alone shayari in hindi with images
कितना अकेला हो जाता है वो शख्स,
जिसे जानते तो बहुत लोग है,
मगर समझते कोई नही,
टूटे तो बहुत बार,
हम पर बिखरे नही,
तेरी दुआओ ने जो
संभाल रखा था हमे,
हर पल मुझे याद आता है,
तेरे साथ गुजारा,
और जब भी आता है,
तो आंसू बन जाता है,
जिस किनारे से कस्ती की शुरुआत हुई,
एक अरसे के बाद भी उसी,
किनारे पर कोई हलचल नही हुई,