233+ Alone shayari in hindi with images| Latest अकेलापन अलोन शायरी 2023

sad alone shayari in english

नही है ए जिंदगी तुझसे,
बस तू जरा सुकून से ही,
गुजर इतना काफी है,

में मेरे जीने की आस है,
और तेरे ना होने से मेरी,
पूरी जिंदगी निराश है,

Alone shayari in hindi with images

तेरी यादो के बवंडर में हर,
रोज खुद को खो दिया करते है,
एक कतरा सुकून के लिए,
अक्सर हम टूट कर रो दिया करते है,

अल्फाज मुझको बया करने नही
आते तेरे इश्क का दर्द और गम,
मेरे दिल से नही जाते ,

attitude alone shayari in hindi

दिन में हमें तितलियां सताती हैं,
और शाम इस दिल को तन्हा कर जाती है,

मेरी पलकों का अब नींद से,
कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में
रात गुज़र जाती है,

Alone shayari in hindi with images

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू ,
अकेले ही, पीना होता है,

एक चाहत होती है,
जनाब अपने के साथ जीने की,
वर्ना पता तो हमें भी है,
की ऊपर अकेले ही जाना है,

आज कुछ अजनबी सा,
अपना वजूद लगता है,
साथ है सब मगर दिल
क्यो अकेला सा लगता है,

दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ,

Hindi Captions for Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *