feeling alone shayari in english
मैं अकेला हो गया,
सूना सूना मेरे लिए,
हर मेला हो गया।,
काश तू समाज शक्ति मोहब्बत, के उसोलो को,
किसी की सांसों में समकर उसे तन्हा नहीं करते,
बिछड़ के भी वो रोज़े,
मिला है मुझे ख्वाबो में,
आगर ये नींद न होती तो,
कब के मर गए होते हैं,
आज कुछ काम है तेरे बगैर,
ना रंग ना रोशनी है तेरे बगैर,
बस धड़कन मेरी थामी है तेरे बगैर,
मैं एक खिलाड़ी हूं,
और वो उस बच्चे की तरह है,
जिससे मुझसे प्यार तो है,
लेकिन सिर्फ खेलने की हद तक,
कितना भी दुनिया के लिए हंस के जी ले हम,
रूला देता है फिर भी किसी की कमी कभी,
प्रकाश के लिए भी हंस के जी हम,
रुला कभी भी किसी की तरह-कभी नहीं,
attitude alone shayari in hindi
कुदरत के इन हसीन नजरों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चांद सितारों का क्या करें,
कुदरत के इन हसीं नजारों का हम क्या,
आप के साथ में फोन करें,
कभी सोचा ना था तन्हायों का दर्द यूं होगा,
मेरे दुशमन ही मेरा हाल मुझसे पूछे हैं,
कीट न था तन्हा के रोग ऐसे होते हैं,
जैसे मेरे दुश्मन ऐसे होते हैं,
देख कर चेहरा पलटते हैं अब वो आया,
मौसम ए फुरकत उन्हीं में सूरत कोई
भाती नहीं, देख रहे हैं कभी भी कभी भी,
मौसम ए फ़ुरकत सूरत न हों,
तनहाई राही साथ ता जिंदगी मेरे,
शिक्षा नहीं के कोई साथ ना रहा,
तन्हाई के साथ ता जिंदगी मेरे,
शिकवा कि कोई साथ न हो,