233+ Alone shayari in hindi with images| Latest अकेलापन अलोन शायरी 2023

alone shayari in urdu

यह गलत है यह गलत है यह गलत है,
वो मुझे भूल गया होगा,
इतनी देर तक कोई नाराज़ नहीं रहा,
ये दिल आज भी ठहरने के लिए है,
जो मेरा हाल भी है,

मेरी तन्हाईयां कार्ति हैं जिने याद सदा,
उन को भी मेरी जरुरत हो जारूरी तो नहीं,
अपने तन्हाँ पर हमेशा अच्छा रहता है,

बैटर मे जो फ़िल्टर किया गया था
वहां पर बैक्टीरिया की वजह से,
तेरी तराफ हमने जो वक्त बिटाया,
लाख कोशिशेन की पर प्रयोग
भुला पाना बहुत मुश्किल था,

संभावित रूप से प्रभावित नहीं होंगे,
भूखो की कोई, भी सरकार नहीं,
गैरी अपने शिवा औरों को नहीं मिलते,
शायद इसे भुखे के लाई सरकार नहीं होते,

जॉइनिंग डिवाइडर को मैज़बूर हो,
यादों देख रहे हैं,
ज़िंदगी देख तो रोना छोड़ दे,
हम नाराज़ हो तो तुझे छोड़ देंगे,

दर्द के लिए भी दर्द होता है,
दर्द के कारण दर्द होता है,अकेलेपन
का दर्द भी अजीब होता है दर्द
होता है लेकिन दर्द के आंसू
आंखों से नहीं निकलता,

हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है,

हमे शौक नही उन परिंदो से दोस्ती करना,
जो सबके साथ उड़ने का शौक रखते है,

तेरे साथ जिए लम्हे मुझे सताने लगे है,
तेरे लौटने के इंतजार में,
इस दिल को तड़पाने लगे है,

इस नगर की तन्हाई भी,
ऐसा नहीं है जो जैसा है, वैसा नहीं है,
कितनी अजीब है शहर की तनहाई भी है,
हजारो लोग है, मगर कोई हम जैसा नहीं है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *