641+ Best Anmol Vachan shayari in hindi with images

2 line anmol vachan shayari image

कभी की है मौत की ख्वाइस
तो कभी की है ज़िन्दगी की तमन्ना
हमारी ख़ुशी हमसे क्यों दूर है
जिसे हम चाहते है ज़िन्दगी से भी जादा

दोस्तों ये ज़िन्दगी बहुत सिखाती है
कभी रुलाती है तो कभी हसती है
कभी भूल कर भी किसी पे विश्वास मत करना
क्योकि कभी कभी परछाई भी साथ छोड़ जाती है

ज़िन्दगी दर्द से भरी है
सहना सिख लो
संघर्ष कल भी था और आज भी रहेगा
बस मुस्कुराना सिख लो

ऐसा कोई नहीं जो सभी को पसंद आये
इसलिए ज़िन्दगी ऐसे जियो
जो रब को पसंद आये

ज़िन्दगी में कभी मौका मिले तो
प्यार जरुर कर के देखना
अगर वो मिल जाये तो जिंदगी बन जाएगी
और अगर धोखा मिले तो
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी सिख मिल जाएगी

जिस तरह पत्थर पर भी
रस्सी निशान बना सकती है
उसी तरह हम भी मेहनत करके
अपनी किस्मत बदल सकते हैं

बच्चे ही रहते तो अच्छा होता यार
ज़िन्दगी ख़राब हो गयी है
जब से समझदार हुआ हु

जब समुंद्र में पानी रहता है
तो मछलियां चींटियों को खाती है,
और जब समुंद्र में पानी नही रहता है
तो चींटियां मछलियों को खाती है,
मौका सब को मिलता है,
बस अपनी बारी का इंतजार करो।

जीवन में कभी आपको
किसी चीज से डर लगे,
तो आप को उसे अपने ऊपर
हावी नही होने देना चाहिए,
बल्कि उस पर हमला करके उसे
समाप्त कर देना चाहिए।

इस दुनिया में कुछ बड़ा करने के लिए
आपको सौ साल जीने की जरूरत नही है,
बस एक दिन में ही ऐसा काम करों
की पूरी दुनिया आपको सौ साल तक याद रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *