Top 740+ Best Beautiful love Shayari in Hindi | सुंदर प्रेम शायरी हिंदी में

beautiful hindi love shayari sad

अगर मोहब्बत हो तो गरीब से हो
तोहफे न सही धोके तो नहीं मिलेंगे।

बस इतना करीब रहो की
बात न भी हो तो दूरी ना लगे।

मुझे अब जरूरत नही किसी और के इश्क की !!
तुम्हारी यादे मुझे इस कदर सताती है !!

इश्क मेरा मुकम्मल नही है !!
मगर आज भी तुमसे मोहब्बत बेइंतहा है !!

मेरे इश्क के रंग में वो खूबसूरत सा लगने लगा !!
मेरी सांसो में वो खुशबू सा महकने लगा !!

ऐ खुदा मोहब्बत में बस इतना मुकाम हासिल हो जाए !!
एक-एक गम उनका बस मेरे ना हो जाए !!

जिंदगी में इतने जरूरी हो तुम मेरे लिए !!
जब नाम तुम्हारा लेती हूं तब दिल धड़कता है मेरा !!

दर्द कहता है जख्मों का समुंदर बन जा !!
मोहब्बत कहती है मस्त कलंदर बन जा !!

जो छुपाए ना छुपे यही वह जंग है !!
यह इश्क है साहब इसके हजारो रंग है !!

तुम्हारी इश्क की खुशबू मेरी सांसो में बसती है !!
तुम्हारी चाहत से ही मेरे दिल की धड़कन चलती है !!

खोखली सी जिंदगी सहूलियत है !!
ही कहां रूठ कर सताने का रिवाज कोई मनाता नही !!

करूं जो बंद आंखें तो तेरे होने का एहसास है !!
तेरे इश्क में जी रही हूं मैं तेरे रंग में रंगने की आस है !!

लम्हों को शिकायत सवाल है शोहरत से भूल कर !!
अब सच्चा प्यार कोई जताता नही !!

उतर चुके हैं इस कदर अब कोई भाता कहां है !!
तेरी मोहब्बत और मेरा दर्द कोई समझ पाता कहां है !!

इंसान अगर दिल से खेलना छोड़ दे तो !!
किसी की भी मोहब्बत अधूरी नही होगी !!

इश्क का तो पता नही पर जो !!
तुमसे है वो किसी और से नही !!

इसे भी पढ़े:- Sachi Dosti Ki Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *