beautiful love Shayari in hindi
फूँक डालूँगा किसी रोज़ ये दिल की दुनिया !!
ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ !!
ये रात मेरे कानों में बस इतना कह गयी !!
यार तेरी मोहब्बत अधूरी रह गयी !!
अगर है यकीं तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा !!
ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं !!
कर सकते हम !!
उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको !!
और हम उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे है !!
क्यूँ तू मुझे अपना सा लगे जुदा !!
होकर भी तू मेरा साया सा लगे !!
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से !!
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !!
पहली मोहबत के लिए दिल जिसे चुनता है !!
वो अपना हो न हो दिल पर राज़ उसी का रहता है !!
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर !!
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा !!
गज़ब की बेरुख़ी छाई हे तेरे जाने के बाद !!
अब तो सेल्फ़ी लेते वक़्त भी मुस्कुरा नही पाते !!
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो न !!
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी !!
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने !!
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए !!
तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है !!
खुदा का एक तेरा ही चेहरा खुश !!
देख कर तो हम अपना गम भुलाते है !!
नहीं हो सकती ये मोहब्बत तेरे !!
सिवा किसी और से बस इतनी सी !!
बात है और तुम हो की समझते नहीं !!
एक बार ही बहकती है ये !!
नजरें किसी के लिएये इश्क है !!
साहब सौ बार नहीं होता !!
तेरे चेहरे के हज़ारो चाहने वाले !!
तेरी रूह का में अकेला दीवाना !!
बस रिश्ता ही तो टूटा है !!
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है !!
तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे !!
में झुक गये अब क्या फर्क पड़ता है !!
मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये !!
तुमसे कितनी मोहब्बत है !!
मालूम नहीं मगर मुझे लोग आज !!
भी तेरी कसम देकर मना लेते है !!
इसे भी पढ़े:- Instagram Attitude Shayari