Top 740+ Best Beautiful love Shayari in Hindi | सुंदर प्रेम शायरी हिंदी में

beautiful hindi love shayari

सुना था मोहब्बत मिलती है !!
मोहब्बत के बदले हमारी बारी !!
आई तो रिवाज हि बदल गया !!

बेवफा कहने से पहले मेरी !!
रग रग का खून निचोड़ लेना !!
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो !!
बेशक मुझे छोड़ देना !!

ये रात मेरे कानों में बस इतना कह गयी !!
यार तेरी मोहब्बत अधूरी रह गयी !!

वो कितना मेहरबान था हम पर की !!
हज़ारो ग़म दे गया हम कितने खुदगर्ज !!
थे की कुछ न दे सके मोहब्बत के सिवा !!

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नही होती !!
बस वक़्त के साथ खामोश हो जाती है !!

फूँक डालूँगा किसी रोज़ ये दिल की दुनिया !!
ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ !!

हर मर्ज का इलाज मिलता था उस !!
बाजार मे मोहब्बत का नाम क्या !!
लिया तमाम दवाखाने बन्द हो गये !!

चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से !!
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !!

तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है,
तभी तो सारी दुनिया तुमपे फ़िदा है.

तेरी स्माइल का भी क्या कहना मेरी जान,तेरी
स्माइल देख कर अपनी जान तक लुटा दूँ तुमपे।

की अंधेरों से प्यार नहीं उसे रोशनी का वो
मोहताज़ है और झुक जाता है वो अक्सर
क्युकी उसे रिश्तों से बड़ा प्यार है।

बस यही चाहत है आंख खुले तो तेरा साथ
हो और आंख बंद हो तो तेरा ख्वाब हो।

बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी इन्हें बना दो
किस्मत हमारी हमें नहीं चाहिये ज़माने की
खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.

सुनो ना अभी सिर्फ बहुत सारा प्यार कर लो
इग्नोर तो शादी के बाद भी कर सकते हैं।

सजदे दिल के तराने बहुत हैं,
ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत हैं,
आप सदा मुस्कुराते रहना,आपकी
मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं।

इसे भी पढ़े:- Instagram Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *