Top 740+ Best Beautiful love Shayari in Hindi | सुंदर प्रेम शायरी हिंदी में

beautiful hindi love shayari attitude

खूबसूरत मोहब्बत शायरी
और फिर हुआ यूँ की ख़तम हो गया
वो रिश्ता भी, जिन्हे देख कर लगता था
की उम्र भर साथ निभाएंगे।

प्यार मोहब्बत की शायरी दो लाइन
तुम मिलो या न मिलो पर तुम्हे
दुनिया की हर ख़ुशी मिले।

प्यार मोहब्बत की शायरी
बेबी बातें तो रोज करते है
चलो आज रोमांस करते है।

सुबह शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं की तुमसे कितना
प्यार करते है हम।

बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरह
है दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है।

मेरे दिल के लॉक की चाबी हो तुम
क्या बताएं जान मेरे जीने की एकलौती
वजह हो तुम।

सबके bf को अपनी gf से बात करके
नींद आजाती है और मेरे वाले को मुझसे
लड़े बिना नींद नहीं आती।

तुमको अच्छा नहीं लगता तो हम भी
मुलाकात नहीं करेंगे अब जब तक
i love you नहीं बोलोगी हम भी
बात नहीं करेंगे।

अगर मेरे हालातों से कुछ
मन में बुरा ख़याल आ जाता है,
तो परवाह ना करना मुझे अपनी
हद में रहना आता है।

ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी
रहने की अब आदत नहीं है मुझे।

मुझे प्यार करना नहीं आता पर
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ
तुमसे ही किया है जान।

चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब
साथ में ठीक करते है।

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,तेरे सिवा
मुझ पे किसी का हक़ नहीं.

ज़िंदगी भर हम तुम्हे आवाज़ देंगे,प्यार क्या है,
हम तुम्हे बता देंगे, तोड़ दो बंदिशे जमाने की,
एक दुनिया नयी हम बसा देंगे।

कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाब
हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी।

इसे भी पढ़े:- Bewafai Shayari in Hindi images

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *