beautiful hindi love shayari english
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।
इश्क की चोट का कुछ, दिल पे असर हो तो सही।
दर्द कम हो कि ज्यादा हो, मगर हो, तो सही।
उसके ख्यालों से रंग गयी है रूह तक मेरी,
अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे।
इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है।
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता
आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान।
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।
ए ख़ुदा तू मेरी मोहब्बत को दूरियों में बिखेर दे
न मैं उन्हें पाने की दुआ करूँ न वो खाव्हिशें रखें।
मोहब्बत क़ैद है इस क़ैद का आदी ना हो जाना
सलाखें टूट जाये तो रिहाई मार देती है.
रहना वही है मुझे जहां तुम साथ हो !!
तेरे इश्क से ही मेरी जिंदगी खास हो !!
वो लम्हे मेरी जिंदगी के हसीन होते है !!
जब तुम मेरे बाहो के करीब होते है !!
किस्मत वालो को मिलते है फिक्र करने वाले !!
और मेरी किस्मत देखो कि मुझे तुम मिल गए !!
मुमकिन नही कि किसी और से दिल लगा ले हम !!
ये दिल धड़कता भी है तो सिर्फ तुम्हारे नाम से !!
जो मोहब्बत जज्बातो से शुरू होती है !!
उस रिश्ते की डोर बहुत गहरी होती है !!
मेरी मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है !!
एक मेरा दिल है और उसमें तुम्हे बसाना है !!
इसे भी पढ़े:- Birthday Shayari in Hindi