385+ Best Beautiful Shayari In Hindi | सुंदर शायरी

Beautiful shayari : दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेगे,अक्सर खूबसूरत चेहरे के चक्कर में लोग धोखा खा जाते है, लड़कियो की उस खूबसूरती की जिस पर हर दिल मरता है,और उसकी चाहत में भटकता रहता है,यह पोस्ट उन दोस्तो के लिए है,जो अपनी ब्यूटीफुल प्रेमिका की तारीफ एक अलग तरीके सेखूबसूरत लब्जो से करना चाहते है,आप अपनी प्रेमिका की तारीफ ( स्टार शायरी ) शायरियो की मदद से कर सकते है

Beautiful shayari

तेरी खूबसूरती पर ही नहीं !!
तेरी इन बेहतरीन अदाओं पर भी ये दिल फिदा है. !!

तेरी खूबसूरती मेरी नज़रों से पूछ !!
जिन्हें तेरे ख़याल भी हसीन लगा करते हैं !!

कभी कभी दाग भी अच्छे होते है !!
युही चाँद खुबसुरती का मिसाल नहीं है !!

तेरी आँखों में मेरी शायरियाँ हैं !!
मेरी शायरियों में तेरा चेहरा है !!

बड़ी खूबसूरती से, कल देखा उसने मुझे !!
बड़ी हैरानी से मैं आज भी उसे सोच रही हूं !!

beautiful shayari in urdu

खूबसूरती तो समय के साथ खत्म हो जाती हैं !!
पर सच्चा प्यार ज़िन्दगी भर साथ रहता हैं !!

तेरी नज़रें बयाँ करती हैं मेरी खूबसूरती !!
अब मुझे आइनों की ज़रूरत न रही !!

अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब !!
हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है !!

कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी !!
अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता !!

आईना तो बस एक पल के लिए तसल्ली दिलाता है !!
खूबसूरती का अंदाजा तो उस से आंखें मिलाकर ही आता है !!

Latest Muslim Shayari In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *