632+ Best friend Shayari in Hindi / दोस्ती वाली शायरी हिंदी में

best friend shayari in hindi


best friend shayari in hindi

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है !!
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है !!
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम !!
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है !!

एक उम्र भर की जुदाई मेरे नसीब में करके !!
वो तो चला गया बातें अजीब करके !!
तर्ज ए वफा को उसकी क्या नाम दूं !!
खुद तो दूर चला गया मुझे करीब करके !!

आसमा में मत ढूंडो सपनों को !!
सपनों के लिए जमी भी जरूरी है !!
सब कुछ मिल जाए तो जीने का मजा क्या !!
जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है !!

best friend shayari in hindi

Beautiful Dosti Shayari

तेरी मोहब्बत में इस जहां को भूल गए !!
हम औरों को अपनाना भूल गए !!
सारे जहां को बताया तुझ से मोहब्बत है !!
सिर्फ तुझे ही बताना भूल गए !!

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये !!
चलो ऐसे कि निशान बन जाये !!
ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है दोस्तों !!
जियो इस कदर की मिसाल बन जाये !!

कई लोग मुझको गिराने मे लगे है !!
सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है !!
उन से कह दो क़तरा नही मैँ समन्द्र हूँ !!
डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है !!


Image of Best friend Shayari english

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके !!
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके !!
हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना !!
मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके !!

तेरी हर अदा में कोई जादू है !!
जैसे सुभा की पहली किरण है !!
में हर वक्त क्यों सोचा हुं तुम्हारे बस !!
बात की सवाल है मैं घिरा रहता हूं !!

अपने गमो की तू नुमाइश न कर !!
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश न कर !!
जो है कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा !!
तू उसे बदलने की आजमाइश न कर !!


Best friend Shayari english

आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है !!
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है !!
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं !!
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है !!

हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया !!
सारे गम को अपने अंदर भर लिया !!
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया !!
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया !!

हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं !!
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना !!
हम तो है एक दम खरा सोना !!
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *