best friend shayari in hindi
रोज साहिल से समंदर का नज़ारा न करो !!
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो !!
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को !!
आईना हूं मैं तेरा मुझसे किनारा न करो !!
प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे !!
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले !!
मेरी रूह को अपनी रूह में मिलाकर मुझे गुमनाम कर दो !!
तुम्हे देख कर लोग मुझे पहचाने यूं खुद को मेरा हमनाम कर दो !!
friend shayari in english two lines
दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे !!
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे !!
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर !!
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे !!
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना !!
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना !!
एक बार वक्त को बदलने दो तुने सिर्फ !!
बाजी पलटी है मैं जिंदगी ही पलट दुँगा !!
friend shayari odia
लोग हमारे बारे में क्या सोचते है !!
वक़्त मिला तो सोचेंगे !!
मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो !!
और दवा भी तुम ही हो !!
और चाहत भी तुम ही हो !!
और चाहत की राहत भी तुम ही हो !!
कुछ दौलत पे नाज करते हैं !!
तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते है !!
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है !!
इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते है !!
friend shayari bangla
ये दिल न जाने क्या कर बैठा !!
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा !!
इस जमीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता !!
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा !!
ऐ रूह तु जरा धीरेधीरे निकल !!
कहीं उस बेखबर को खबर ना हो जाए !!
मेरी जिन्दगी की दुआ मांगती है वो सदा !!
कहीं उसकी दुआ का असर ना हो जाए !!
आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया !!
दिल में दर्द था और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया !!