632+ Best friend Shayari in Hindi / दोस्ती वाली शायरी हिंदी में


best friend shayari in hindi

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती !!
कुछ यादों की यादें नहीं जाती !!
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता कि !!
दूर रहकर भी उनकी महक नहीं जाती !!

दिल को हमसे चुराया आपने !!
दूर होकर भी अपना बनाया आपने !!
कभी भूल नहीं पायेंगे हम आपको !!
क्योंकि याद रखना भी तो सिखाया आपने !!

यारों उनको तो शायरी से मोहब्बत थी !!
शायर से होती तो मैं यूँ शायरी ना लिखता !!

best friend shayari in hindi

friend shayari in punjabi

ताजा हवा में फूलों की महक हो !!
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो !!
जब भी आप अपनी पलकें खोलो !!
उन पलकों में खुशियों की झलक हो !!

कुछ ठोकरों के बाद नजाकत आ ही गई मुझमें !!
मैं अब दिल के मशवरों पे भरोसा नहीं करता !!

मुद्दतों पहले टूट गया होता तुम्हारा ये दिल !!
कोई महबूबा तुम्हें नसीब नहीं थी शायद !!


best friend shayari

काश मैं पानी होता और तू प्यास होती !!
न मैं खफा होता और न तू उदास होती !!
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते !!
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती !!

एक सपने की तरह सजा कर रखूं !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं !!
मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना !!
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं !!

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है !!
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते है !!


best friend shayari in hindi

कुछ लिखा नही उसके नाम के बाद !!
सोया ही नही मैं उस शाम के बाद !!

थे कितने खूबसूरत किरदार और !!
कितनी प्यारी कहानियां थी मुझसे !!
खोया ना गया कहानियों में !!
मुझपे घर की भी जिम्मेदारियां थी !!

वो लौट जाने के इरादे से आती है !!
लहरें किनारों को कितना तड़पाती है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *