632+ Best friend Shayari in Hindi / दोस्ती वाली शायरी हिंदी में


best friend shayari in hindi

बहोत दिनों बाद मिला हू उससे !!
थोड़ा थोड़ा खामोश सा लगता है !!
कह दूँ उसे या रोक लूँ मै खुदको !!
मुझे थोड़ा थोड़ा डर भी लगता है !!

बर्फ की चादर सी जिम्मेदारीया ओढ़े सपनों के !!
पहाड़ सा वो खड़ा रहा हैं देखे है उसने भी !!
बदलते मौसम कई वो बचपन से ही घर का बड़ा रहा है !!

जानता हूँ की मुश्किलें बड़ी है !!
इश्क़ की राहों में पर मुझे सुकून !!
आता भी है तो उसी की बाहों में !!

best friend shayari in hindi

best friend shayari in english

पलकों में कैद कुछ सपने है !!
कुछ बेगाने कुछ अपने है !!
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में !!
आप हमसे दूर होके भी कितने अपने है !!

ये तो ज़मीन फित है कि वो ह चीज़ मिट देती हे व !!
ते में व व क अलग समंद होत !!

वो जिन्हे हमने सौंपी है दिल की सभी धड़कनें !!
वो अपना एक पल देने मे हज़ार बार सोचते है !!


best friend shayari in english 2 line

जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ उतनी इज़्ज़त उतार !!
भी सकता हू मेरी बुराई दूसरो से करते हो !!
मुझे सुधर जाने कि दुआ करते हो इतना ही ख्याल है !!
मेरा तो मेरी बुराई मुझसे किया करो !!

मैं लोगों से मुखातिब जल्दी नहीं होता गर होता हूँ !!
तब या तो दिल लगा बैठता हू या दिल दे बैठता हू !!

अफ़सोस नहीं की मुझे नादाँ समझ बैठी !!
अच्छा हुआ वो मुझे इंसान समझ बैठी !!


best friend shayari in hindi 2 line

शमा तुझसे पूंछेगा तेरे इतिहास कि कहानी !!
तू बन जा धूप मेरी मै बनूं तेरी परछाई !!

प्यार वो नाव है जिसे मझधार भी मंज़िल तक पहुँचा दे !!
और नफ़रत ऐसी नाव है जिसे शान्त धारा भी तोड़ दे !!

के जलती दीपक कि बाती बन !!
तुझमे उजियारा कर जाओ !!
और समाकर मन में मेरे अब तुम मेरी बन जाओ !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *