632+ Best friend Shayari in Hindi / दोस्ती वाली शायरी हिंदी में


best friend shayari in hindi

करूं तेरा ज़िक्र या एहसासों में रहने दू !!
करूं तुझे महसूस या धड़कन में बहने दू !!
तुझे लफ्जों में करूं बयां या इबादत में रहने दूं !!

कुछ दौलत पे नाज करते हैं !!
तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं !!
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है !!
इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते है !!

हो जाऊं तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं !!
तुम हो जाओ नाराज़ फिर शिकायत किससे करूं !!
इस दिल में कुछ भी नही तुम्हारी चाहतों के सिवा !!
अगर तुम्हे भी भुला दूं तो फिर प्यार किससे करूं !!

best friend shayari in hindi

happy birthday friend shayari

सुधरी है तो बस मेरी आदतें वरना मेरे शौक !!
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे है !!

ये जो भी कुछ दूरियाँ तेरे मेरे दरमियाँ हैं !!
झूठा नहीं इश्क़ मेरा मेरी कुछ मजबूरिया है !!

तुम ना बीती बातों की अब बात मत किया करो इसी पल में है !!
ज़िन्दगी उसे खुलकर जिया करो !!


birthday wishes for friend shayari

तुम से दूर जाने की कोशिश मे और नजदीक आया हू मै !!
तुम्हारे चाँद से चेहरे के लिए तारों से झुमके लाया हू !!

जिंदगी के कुछ ऐसे किस्से होते है !!
जो सिर्फ हमारे ही हिस्से होते है !!

दिल की हसरत मेरी जुबान पे आने लगी !!
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी !!
ये इश़्क की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी !!
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी !!


miss you friend shayari

मंजिल बहोत दूर खड़ी हैं सफर में !!
मुश्किलें भी बड़ी है मै बुलाता भी हू !!
पास उसे पर वो अपने ज़िद पे अड़ी है !!

जिम्मेदारियों की बड़ी लहरों पे !!
मै मोहब्बत की कश्ती में सवार हू !!
लगा दूँगा किनारे पे तेरे शहर के !!
बस तेरी एक हाँ की इंतजार में हू !!

कहीं और जा रही है मोहब्बत मेरी तुझसे !!
दूर कहीं मेरी बात करने !!


best friend shayari in hindi

देर से ही सहि तुझे मेरी याद तो आई !!
दिल तेरा भी पिघला इसी बहाने तेरी !!
आंख भी भर आई !!

ज़माने के रंग में एक बहते हुए !!
राही को किनारा मिलने की चाह ही उसे !!
मुकद्दर का सिकन्दर बनाती है !!


इसे पढ़े:-

Political Shayari

Holi Shayari

Safar Shayari

Funny Shayari in Hindi

Bewafa Shayari

Haldi rasam ki shayari

painful Shayari in Hindi

 one year death anniversary quotes

Short love Shayari in English

Friend Shayari

Smile Shayari in Hindi

Shayari on Smile in Hindi

Barish ka Mausam Shayari

Broken Heart Shayari in Hindi

Mohabbat Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *