best friend shayari in hindi
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है !!
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है !!
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है !!
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है !!
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो !!
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो !!
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है !!
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो !!
ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है !!
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है !!
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई !!
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है !!
Image of Best Friend Shayari in Hindi
दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी !!
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है !!
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये !!
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है !!
न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना !!
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना !!
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी !!
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना !!
हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं !!
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं !!
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं !!
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है !!
Best Friend Shayari in Hindi
वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो !!
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो !!
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं !!
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो !!
आप हमारे कितने पास हो !!
आप हमारे लिए कितने खास हो !!
काश आपको भी ये एहसास हो !!
आपकी यादो में हम भी खास हो !!
सच्चा दोस्त वो है !!
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है !!
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है !!
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है !!
Image of Best friend shayari in english 2 line
कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था !!
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था !!
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है !!
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था !!
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है !!
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं !!
रिश्तो को तो हम निभाते ही है !!
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है !!
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया !!
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है !!
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है !!
वहाँ मेरा ही नाम है !!