632+ Best friend Shayari in Hindi / दोस्ती वाली शायरी हिंदी में


best friend shayari in hindi

दोस्ती एक आईने की तरह है !!
जो कभी कभी टूट जाती है !!
पर जुड़ने पर भी दरार पड़ जाती है !!

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ !!
तुझसे मिले बिना तेरी हर बात बता सकता हूँ !!
है मेरी दोस्ती में इतना दम !!
तेरी पलकों का आँसू अपनी पलकों से गिरा सकता हूँ !!

सच्चा दोस्त वो होता है !!
जो वक्त बिना देखे !!
आपके साथ होता है !!

best friend shayari in hindi

Best friend shayari in english 2 line

यारी वो नहीं जो जिन्दगी देती है !!
यारी वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है !!
अरे सच्ची यारी तो वो है जो पानी में गिरा हुआ !!
आंसू का कण भी पहचान लेती है !!

जब दोस्तों की दोस्ती हो तो रोने में भी शान लगती है !!
दोस्तों के बिना महफ़िल भी श्मशान लगती है !!
दुनिया में बात तो दोस्ती की है ए मेरे दोस्त !!
वरना मय्यत और बारात एक समान लगती है !!

हम तो बस इतना उसूल रखते है !!
जब हम तुझे कुबूल करते है !!
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है !!


Image of Best friend Shayari girl

कुछ लोग कहते है !!
दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये !!
लेकिन हम कहते है !!
दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये !!

अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना !!
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना !!
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा !!
तो उसे चैन की नींद सोने नही देना !!

दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही !!
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही !!
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो !!
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही !!


Best friend Shayari girl

ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना !!
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना !!
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े !!
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना !!

दोस्ती का रिश्ता वो होता है जो दो अंजानो को जोड़ देता है !!
ज़िन्दगी कुछ भी हो पर रास्ता मोड़ देता है !!
सच्चा दोस्त वही कहलाता है जब अपनी परछाई !!
भी साथ छोड़ दे पर साथ सिर्फ दोस्त देता है !!

हम वो है जो दोस्ती पर अपनी ज़िन्दगी लुटा देते है !!
हम तो अपनी सारी खुशियां वार देते है !!
हमसे दोस्ती में बहुत गहराई से कोई वादा करना !!
क्यूंकि किसी भी वादे पर हम अपनी पूरी ज़िन्दगी गुजार देते हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *