best friend shayari in hindi
ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो !!
ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो !!
मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है !!
पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो !!
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा !!
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा !!
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे !!
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे !!
ये मेरा नाज़ुक सा दिल है इसे कभी मत तोड़ना !!
किसी भी बात पर हमसे कभी न मुँह मोड़ना !!
हम ज़रा नादान है हमारी थोड़ी सी परवाह करना !!
और ये दोस्ती कभी भी हमसे मत तोड़ना !!
Image of Friend Shayari, Hindi
हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेगे !!
हमतो तेरे लवो की मुस्कान बन जायेगे !!
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना !!
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे !!
आसमान छूने की कोशीश कर ज़मीन को न ढूंढना !!
ज़िन्दगी जीने की कोशिश कर खुशियों को न ढूंढना !!
ए मेरे दोस्त ज़िन्दगी में हर पल मुस्कुरा कर जियो !!
ज़िन्दगी जीने के लिए किसी वजह को न ढूंढना !!
ज़िन्दगी के रस्ते पर कितने मोड़ आते है !!
कुछ मुस्कान बन कर दिल में खिलते है !!
कुछ ज़िन्दगी में ऐसे दोस्त मिलते हैं !!
कोई साथ दे न दे लेकिन वो साथ चलते हैं !!
Friendship Day Shayari
जब साले गुजर जाये तो कौनसा समा होगा !!
हम सभी दोस्तों में न जाने कौन कहां होगा !!
और जब मिलना होगा तो बस ख्वाबो में !!
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में !!
ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है !!
हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है !!
मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो !!
मेरे हाथो पर मेरी जान है !!
दोस्ती हर वक्त मिलने से नही होती !!
दोस्ती तो दिल से है होती !!
Friend Shayari, Hindi
क्यूँ ज़िन्दगी में ज़ख्म पे मरहम बन जाते हैं दोस्त !!
क्यूँ ज़िन्दगी में साथ निभाते हैं दोस्त !!
उनसे न खून का होता है न रिवाज़ का होता है रिश्ता !!
क्यूँ फिर भी दूर तक साथ चलते हैं दोस्त !!
हम उस रब से गुज़ारिश करते हैं !!
तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते हैं !!
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले !!
तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले !!
दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा !!
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा !!
दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है !!
खुद से पहले मैं तेरे लिए दुआ करूँगा !!