632+ Best friend Shayari in Hindi / दोस्ती वाली शायरी हिंदी में


Best friend Shayari in Hindi

सच्चे दोस्त को ढूंढना बहुत मुश्किल है !!
लेकिन उसे पाकर खोना और भी मुश्किल है !!
और उस दोस्त को भूल जाना नामुमकिन है !!

अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई !!
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई !!
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे !!
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई !!

दोस्ती को रौशनी की तरह बिखराओ !!
दोस्ती को फूलो की तरह महकाओ !!
हमे अपने दिल में बसाओ !!
हमारी यादो को अपने दिल में सजाओ !!

best friend shayari in hindi

Best Friend ke liye Shayari

काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए !!
की हम जैसे याद करे उसको खबर हो जाए !!
रब से यही दुआ है हमारी !!
की जिसे आप चाहे वो आपका हमसफ़र हो जाए !!

दोस्ती एक कच्चे धागे की तरह होती है !!
पर इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंजीर नही होती है !!

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी !!
पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी !!
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना !!
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी !!


Friendship Shayari in Hindi

हर पल साथ निभाने का वादा करते हैं !!
हर रास्ते पर साथ चलने का वादा करते हैं !!
तू हमे बेशक भुला देना लेकिन !!
हम हमेशा तुझे याद करने का वादा करते हैं !!

कोई कहता है दोस्ती नाश बन जाती है !!
कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है !!
पर हम कहते है आपसे !!
दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो !!
तो दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है !!

इस जमाने में रंग रूप देखा जाता है !!
पर हम दिलो को देखना पसन्द करते हैं !!
इस जमाने में सपने देखे जाते हैं !!
पर हम हकीकत देखना पसन्द करते हैं !!
इस जमाने में लोग एक सच्चा दोस्त ढूंढा करते हैं !!
और हम दोस्तों में पूरा ज़माना ढूंढा करते हैं !!


Funny Shayari For Friends in Hindi

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का !!
हमने खुद की खुशनसीब पाया !!
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की !!
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया !!

प्यारा और सच्चा दोस्त एक फूल है !!
अपना तो दोस्ती में एक उसूल है !!
हम सच्चा दोस्त कभी खोया नही करते !!
इसे कोई छीन ले तो हमे ये नही कुबूल है !!

दिल से निकली बात दिल को छू जाती है !!
ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है !!
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है !!
पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *