632+ Best friend Shayari in Hindi / दोस्ती वाली शायरी हिंदी में


Best friend Shayari in Hindi

हम से भी अच्छा कोई दोस्त बना कर देखना !!
एक बार तुम ज़रा ये आज़मा कर देखना !!
फिर हम दोनों की दोस्ती में फर्क तू देखना !!
फिर एक बार हमारी यादों में खो कर देखना !!

ये दिन यू ही गुज़र जायँगे !!
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे !!
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से !!
एक दिन ये पल याद आयगे !!

आपकी दोस्ती को दिल में बसा कर रखते हैं !!
आपकी मुस्कान को आँखों में सजा कर रखते है !!
हम कभी आपको भुला नही सकते है !!
इसलिए आपकी यादों को सासों में दबा कर रखते हैं !!

best friend shayari in hindi

Friendship Shayari in Hindi

आँखों से आँसू क्यों छलक जाते है !!
तन्हाइयों में गम क्यों याद आते है !!
आँसू पोछ कर कोई ये बता दे हमसे !!
दूर रहने वाले अक्सर क्यों याद आते है !!

उनकी दोस्ती का हर लम्हा बहुत खूबसूरत है !!
दोस्ती में यादों का सिलसिला बहुत खूबसूरत है !!
वो हमे हमेशा तन्हाइयो में याद आया करते है !!
इसलिये तन्हाइयां हमे महफ़िलो से भी ज़्यादा खूबसूरत हैं !!

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो !!
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो !!
जब भी आप अपनी पल्खें खोलो !!
उन पलखो में खुशियों की झलक हो !!


Heart Touching Best Friend Shayari

ज़िन्दगी आपकी फूलों की तरह मुस्कुराए !!
गम की हवा आपको छू भी ना पाय !!
यूँ तो लाख आय मौसम पतझड़ के !!
आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये !!

हम उनके ख्याल को कभी मिटा नही सकते !!
हम कभी उनकी दोस्ती को भुला नही सकते !!
आज भी याद आती है वो प्यारी प्यारी मस्ती !!
इसलिये हम अपने दोस्तों को आज़मा नही सकते !!

रात में जब आपकी याद आती है !!
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है !!
खोजती है आँखे उन चेहरो को !!
जिनकी याद में सुबह हो जाती है !!


Friendship Shayari in Hindi

न दिल से की न दिमाग से की !!
ये दोस्ती तो हमने इत्तेफाक से की !!
वो दोस्त था ही इतना प्यारा !!
हमने तो उस दोस्त के लिए दुआ उस रब से की !!

रातें गुमनाम होती है दिन किसी के नाम होता है !!
हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह से जीते है !!
की हर लमहा सिर्फ दोस्त के नाम होता है !!

मेरी ज़िन्दगी में कुछ घड़ी का इंतज़ार था !!
तेरे वेबफा इश्क से प्यारा मेरा यार था !!
तेरे इश्क ने मुझे इस कदर तोड़ा था !!
फिर मेरे यार ने ही मुझे जोड़ा था !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *