best friend shayari in hindi
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है !!
दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है !!
जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है !!
दोस्ती एक नशा है !!
जिसमे हम मदहोश हो जाया करते है !!
उस मस्ती की पाठशाला में !!
मस्त हम हो जाया करते हैं !!
दोस्त के लिए दोस्ती की सौगात होगी !!
नये लोग होंगे नई बात होगी !!
हम हर हाल में मुस्कुराते रहेगे !!
अपनी दोस्ती अगर यूंही साथ होगी !!
funny shayari for friends in hindi Download
अगर तू बेचे अपनी दोस्ती तो पहले खरीदार हम होंगे !!
तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा !!
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुश !!
मुरझाए फूल को खुश्बू देना कोई आपसे सीखे !!
रूठे हुए को मनाना कोई आपसे सीखे !!
दोस्त बनाना तो हर कोई जानता है !!
दोस्ती निभाना कोई आपसे सीखे !!
आज भी याद आती है वो स्कूल कॉलेज की दोस्ती !!
प्यार का जुनून और प्यारे दोस्तों की दोस्ती !!
आज भी याद आते है वो प्यारे लम्हे !!
और याद आती है उन प्यारे दोस्तों की दोस्ती !!
Happy Friendship Day Shayari
तेरा रिश्ता इस तरह निभायेगें !!
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएंगे !!
पर मनाने से मान जाना !!
वरना ये भीगी पलखे लेके हम कहा जायँगे !!
शायद हमे ही ज़िन्दगी को जीना नही आता है !!
शायद हमे ही दोस्ती को निभाना नही आता !!
कुछ लोग हमसे न जाने क्यों खफा रहते हैं !!
शायद इसलिये क्योंकि हमे किसी को सताना नही आता !!
वख्त के लमहे परिंदे बन के उड़ जायँगे !!
पर यादों के निशान छोड़ जायँगे !!
दोस्त बन कर हम दोस्ती निभायेगें !!
पर आपके जैसा दोस्त कहा से पाएंगे !!
Friendship Shayari in Hindi
रिश्ता कोई भी बुरा नही होता !!
लेकिन आप जैसा दोस्त किसी का नही होता !!
हम बहुत खुश नसीब है जिसे आपकी दोस्ती मिली !!
पर बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी से दोस्ताना नही होता !!
दोस्ती तो झोंका है हवा का !!
दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का !!
ओरो के लिए कुछ भी हो चाहे !!
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोफा है खुदा का !!
अगर ज़िन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें !!
वरना हम तो इस ज़िन्दगी को ही तलब न करें !!