best friend shayari in hindi
खुश्बू में भी एहसास होता है !!
प्यार का रिश्ता ख़ास होता है !!
हर बात जुबां से कहना मुम्किन नही !!
इस लिए दोस्ती का दूसरा नाम विशवास होता है !!
प्यार हर किसी से नहीं होता और जिससे होता है !!
वही हमारे नसीब में नहीं होत !!
हर पल हर वक़्त वो मेरे दिल में रहती है !!
मेरे प्यार को प्यार नहीं आदत कहती है !!
friends attitude shayari
उसकी शिकायतों में एक अलग ही बात थी !!
गर्मी के दिनों वाली वो ठंडी सी रात थी !!
नजर से दूर है,फिर भी फिज़ा में शामिल है !!
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है !!
हम चाह कर भी तेरे पास आ नही सकते !!
की दूर रहना भी मेरी वफा में शामिल है !!
तुम्हे ख़्वाबों में बुलाने की सारी तरकीबे !!
आजमा ली मैंने तो अपने तकिये !!
पर तुम्हारी तस्वीर भी छपवा दी !!
friend shayari urdu
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये !!
इस प्यार की वजह न पूछिये !!
हर सांस मे समाये रहते हो !!
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये !!
छोड़ आते हो मझधार में नौका मुझको डूबाना है !!
क्या और कहते थे मोहब्बत बहुत है !!
अब नफ़रत का इरादा है क्या !!
सफलता के रंग में कुछ इस तरह रंग !!
की तुम्हारी दुनियां रंगीन हो जाय !!
friend shayari gujarati
काश मैं पानी होता और तू प्यास होती !!
न मैं खफा होता और न तू उदास होती !!
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते !!
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती !!
मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना !!
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना !!
नजर न आऊं हकीकत में अगर !!
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना !!
एक सपने की तरह सजा कर रखूं !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं !!
मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना !!
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखू !!