382+ Best friend shayari in hindi | बेस्ट फ्रेंड शायरी मेरा यार जिस पल मेरे साथ होता है उस पल कोई गम मेरे पास नही होता है

my best friend shayari

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा,

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी,

sad best friend shayari

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में,

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे,

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं,

हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते,

वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करूँ जिसमें असर ही न हो,
कैसे कह दूँ दोस्त आपको लग जाये मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो,

हमेशा उन लोगों का सम्मान करो,
जो व्यस्त शेड्यूल होने पर भी,
आपके लिए समय निकालते हैं,
लेकिन उन लोगों से प्यार करें जो कभी भी जरूरत,
पड़ने पर अपने शेड्यूल को देखते ही नहीं,

girl best friend shayari in hindi

नकली दोस्तों को असली कारणों से छोड़ा जाता है,
नकली कारणों से असली दोस्तों को नहीं छोड़ा जाता है,

जब हमें जिंदगी में अच्छे और सच्चे दोस्त मिलते हैं,
असली रोमांच तभी शुरू होता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *