best friend shayari girl
एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है,
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है,
दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे,
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे,
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है,
अगर मिलती मुझे एक दिन,
भी बादशाही तो ए दोस्तों मेरी रियासत,
में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते,
उम्र और ज़िन्दगी में बस इतना फर्क है,
जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र जो,
दोस्तों के साथ बीती वो ज़िन्दगी,
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना,
कभी तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है,
जहाँ दुनिया निगाहें फेर लेगी,
वहाँ ऐ दोस्त तुमको हम मिलेंगे,
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर
जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता
तारे और इंसान में,
कोई फर्क नहीं होता,
दोनो ही किसी की ख़ुशी,
के लिऐ खुद को तोड़ लेते हैं,