best friend shayari in english 2 line
हमारे दोस्तों का दिल बड़ा है,
इसलिए तू इस ग्रुप में खड़ा है,
वरना हर एक बंदा यहाँ,
ऐड होने के जुगाड़ में पड़ा है,
लोग दौलत देखते हैं हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं हम उसे निभाते हैं,
बादशाह वो नहीं होता,
जो सिंहासन पर बैठकर राज करता है,
बादशाह तो वो होता है,
जो दोस्तों की हर एक धडकन,
पर राज करता है,
फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क है,
फ्रैंड कहता है यार प्लीज गाड़ी धीरे चलाना,
बैस्ट फ्रैंड कहता है भगा साले,
आगे स्कॉरपिओ में लड़की है,
खफा हो क्यूँ ये तो बता दिजीये,
माफ कर दो अगर हो गई हो हमसे कोई भूल,
पर ऐसे याद ना करके हमें सजा तो मत दीजिए,
हमारी स्टोरी कोई aashiqui 3 की नहीं है,
जो हम अकेले मर जाएंगे,
हमारी स्टोरी तो Gunday जैसी है,
जिएगे भी दोस्तों के साथ,
और मरेगे भी दोस्तों के साथ,
girl best friend shayari in hindi
वातावरण को जो महका दे उसे इत्र कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही मित्र कहते हैं,
Tata के पास कारों की और,
मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं,
जिंदा रहा तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो,
अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि,
शादी हो गयी,
खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे,
जब भी पुकारोगे आप दिल से ऐ दोस्त,
हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे,