608 + Best Bewafa Shayari in Hindi images for girlfriend


बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

अगर दिल तोङने पर ईनाम मिलते तो,
मेरी मेहबूबा मालामाल होती !!

वो जिनकी आँखों में चमकते थे वफ़ा के मोती,
यकिन मानो वो आँखे भीआज बेवफा निकली

वो मेरा वहम था कि वो हमसफ़र है,
वो चलता मेरे साथ था लेकिन किसी और के लिए !!


2 Line Dard Shayari for Boys

दर्द क्या होता है वो बेवफा क्या जाने,
उसे तो हर कदम पर वफा ही मिलती है !!

कोई` नहीं ‪‎याद‬ करता ‪वफ़ा‬ करने वालों को,
मेरी मानो ‪तो बेवफ़ा‬ हो जाओ ज़माना याद रखेगा !!

इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए!!


Bewafa Shayari

कर सकता था मैं भी मोहब्बत तुमसे,
पर सोचा की हसीन हो तो बेवफा भी होगी ही!!

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिये,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा!!

न रहा कर उदास ऐ दिल किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तेरा सबकुछ उजाड़ के।


बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

उस आशिक़ की मौत भी क्या मौत होगी,
जो मर गया किसी बेवफा पे मरते मरते!!

जाते जाते उसने पलटकर सिर्फ इतना कहा मुझसे,
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊं।

बेवफायी का मौसम भी अब यहाँ आने लगे है,
वो फिर से किसी और को देख कर मुस्कुराने लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *