Bewafa Shayari
मुझे मालूम था कि तेरी मोहब्बत के हर जाम में ज़हर है,
मगर पिलाने में मोहब्बत इतनी थी चाहकर भी मना ना कर सकें हम !!
बेवफा लोगों को मुझसे बेहतर और कौन जान सकता है,
मैं तो वो दीवाना हूँ जिसने किसी की नफ़रत से भी मोहब्बत की है !!
बेशक़ तू चाहे जितनी अपनी मोहब्बत बदले,
लेकिन तेरे हर झूठ को मेरे सिवा सच कोई नहीं मान सकता !!
bewafa shayari in english
अफ़सोस इस बात का है मैं फ़ना हो गया और वो बदली तक नहीं,
मेरी मोहब्बत से भी ताक़तवर नफ़रत रही उसकी !!
मेरे मरने के बाद मेरी मौत की खबर उसको ना देना दोस्तों,
मुझे डर है कहीं वो इस ख़ुशी को सुनकर पागल ना हो जाए !!
मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है,
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है !!
bewafa shayari dowbewafa shayari videonload
मोहब्बत का जूनून तो अब पूरा हो चूका है,
अब बारी ज़ख्मो को गिनने की है !!
लफ़्ज़े इश्क़ तो वैसे ही अधूरा है,
गौर से देखो दोस्तों बेवफ़ा लफ्ज़ पूरा है !!
बस यही सोचकर मैंने उससे कोई दवा नहीं मांगी,
जो ज़ख्म देता है वो दवा कैसे दे सकता है !!
bewafa shayari 2 line
उसका प्यार भी बड़ा अजीब सा प्यार था,
धोखा भी खुद ही देती थी और इल्ज़ाम भी खुद ही लगाती थी !!
हमने तो कबके उतार दिए तेरी मोहब्बत के सारे क़र्ज़,
अब हो सकें तो मेरे ज़ख़्मो का हिसाब करदो !!
इस तरह खुद को ऑनलाइन दिखा कर मुझे ना तड़पा,
जब साथ छोड़ दिया है तो ब्लॉक भी मार दे !!