608 + Best Bewafa Shayari in Hindi images for girlfriend


Bewafa Shayari

इससे बड़ी सज़ा और क्या होगी मेरे लिए,
कि आज मैं उसके बिना रहने लगा हूँ !!

अगर वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में कातिल हो जाते,
अंदाज़े क़त्ल देखिये जनाब इश्क़ करके छोड़ दिया !!

अच्छा चलो सारे किस्से कहानियाँ छोड़ो एक बात बताओ,
इंतेज़ार करूँ या तुम्हारी ही तरह बदल जाऊँ !!


neelofar khan bewafa shayari

बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में,
अच्छा हुआ जो हम ठीक वक़्त पर निकल गए !!

बेवफाओं की इस दुनिया में ज़रा संभल कर चलना,
यहाँ बर्बाद करने के लिए लोग मोहब्बत का सहारा लिया करते हैं !!

मैं मर सकती हूँ तुमसे जुदा नहीं हो सकती,
उसके बस एक इस लफ्ज़ ने मुझे बर्बाद कर दिया !!


bewafa dost shayari

वो जो सोच रहें हैं मुझसे जुदा होने के बहाने,
ख्याल आया कि मर कर उनका ये काम आसान कर दूँ !!

वक़्त-वक़्त की बात है वक़्त पर मत जा,
आज तुमने मुझे भुला दिया कल कोई तुम्हें भुला देगा !!

अब क्या गिला शिकवा करूँ उसकी बेरुखी का,
दिल ही तो था उसका शायद अब भर गया होगा !!


bewafai ki shayari

मालूम तो था हमें मोहब्बत में नुकसान ज़रूर होगा,
लेकिन ये नहीं मालूम था कि सारा हमारा ही होगा !!

हमने भी ऐसे शख्स को चाहा था जो आईने से भी नाज़ुक था,
मगर ये नहीं मालूम था कि दिल उसका पत्थर का है !!

अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे कहने लगी है,
इश्क़ मुझसे करलो मैं बेवफा नहीं हूँ !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *