bhai behan shayari : भाई बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिस्ता होता है, भाई बहन एक दूसरे के सच्चे मित्र और मार्गदर्शक होते हैं, दुनिया का सबसे ख़ूबसूरतरिश्ता होता है, यहाँ हम भाई बहन पर शायरी और अनमोल रिश्ता लेकर आये हैं, जो भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करेंगी, और भाई बहन के बीच प्यार बढ़ाएँगी,आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी !!
भाई और बहन केदरमिया अगर लडाई न हो !!
तो ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है !!
खुशनसिब है वो भाई जिसके सर पे !!
बहन का हाथ होता है चाहे कुछ भी !!
हालात हो ये रिश्ता हमेशा साथ होता है !!
emotional bhai behan shayari in hindi
Duniyan ki हर khushi तुझे dilaunga !!
मैं अपने Bhai होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मै !!
तू dost नही तू जान hai मेरी !!
तू बहन नही जिंदगी hai मेरी !!
याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना !!
तेरी मीठी सी आवाज मे भाई कहकर बुलाना !!
bhai behan shayari
भाई-बहन का रिश्ता, प्यार और खुशियों का बंधन होता है !!
वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता !!
बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मै !!
खुद रोकर भी तुझको हंसाऊँगा मै !!
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो !!
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए !!
हर लम्हा खास होता है !!
जब बहना मेरी साथ होती है !!
मेरी बहन है, मेरी शान !!
इस पर है सबकुछ कुर्बान !!