bhai behan shayari hindi
फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना !!
हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है !!
तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है !!
ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा !!
मेरी प्यारी छोटी बहना !!
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना !!
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे !!
बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे !!
bhai behan shayari in hindi
बचपन मे शरारत करने का इरादा !!
न होता मेरी प्यारी बहन तुम ना !!
होती तो बचपन इतना प्यारा न होता !!
हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए !!
जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए !!
दुआ है रब से बहना तेरा हर पल !!
खुशियों की बारिश से भीग जाए !!
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना !!
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है !!
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है !!
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है !!
bhai behan shayari
मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई !!
जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था !!
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है !!
आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा !!
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम !!
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम !!
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं !!
खुशियों की ‘सौगात’ हो तुम !!
खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें !!
जिनके सर पे “भाई” का हाथ होता हैं !!
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं !!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना !!
तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं !!
bhai aur behan ke liye shayari
मांगी थी ‘दुआ’ हमने रब से देना मुझे !!
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन !!
और कहा सम्भालों ये अनमोल है सबसे !!
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना !!
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!