bhai behan shayari
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना !!
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ !!
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ !!
आज मैं सर को झुकाऊ !!
चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो !!
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो !!
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे !!
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो !!
दर्द हो जो उसे कभी, टूट जाता हूँ मैं !!
खुशी में उसकी, फूला नहीं समाता हूँ मैं !!
आँखें नम ना हों तेरी कभी !!
चलता रहे हमारा प्यार यूँ ही !!
दुआ माँग, करता हूँ रब से ये पुकार !!
मिले हर जन्म में मेरी बहना मुझे, हर बार !!
bhai behan attitude shayari
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता !!
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फ़िके पड़ जाते हैं !!
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही !!
हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ !!
भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा !!
कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे !!
जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें !!
bhai behan shayari
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!
सबसे प्यारा है भैया मेरा !!
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती हैं जहां में !!
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा !!
सब से अलग हैं भैया मेरा !!
सब से प्यारा है भैया मेरा !!
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में !!
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा !!
bhai behan shayari in hindi
प्रीत के धागों के बंधन में !!
स्नेह का उमड़ रहा संसार !!
सारे जग में सबसे अच्छा होता हैं !!
भाई बहन का प्यार !!
इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता हैं !!
दूर हो जाने से भाई बहन का प्यार कम नहीं होता !!
तुझे याद न करूँ ऐसा कोई मौसम नहीं होता !!
यह वो रिश्ता है जो उम्र भर महकता हैं !!
तेरा हाथ सर पे हो तो मुश्क !!
bhai behan shayari
खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें !!
जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं !!
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं !!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना !!
तभी तो रिश्ते में प्यार !!