285+Bhai Behan Shayari In Hindi | भाई बहन पर शायरी

bhai behan par shayari

ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना !!
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना !!
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं !!
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुला !!

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा !!
अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा !!
तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना !!
पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना !!

अगर मैं होता हूं उदास तो तेरा चेहरा याद कर लेता हूं !!
लेकिन तू इतनी दूर चली गई है !!
अब तू कैसे रहती होगी मेरे बिना !!
लिख भेजना भाई के नाम खत बहना !!

Best friend shayari in hindi

Best Shayari in hindi for love

Time Quotes in hindi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *