285+Bhai Behan Shayari In Hindi | भाई बहन पर शायरी

bhai behan ka pyar shayari

बड़ी हो तो माँबाप से बचाने वाली !!
छोटी हो तो हमारे पीठपिछे छुपने वाली !!

भाई और बहन पृथ्वी का !!
सबसे खूबसूरत और शुद्ध रिश्ता है !!

मेरे मस्त मस्त दो नैन !!
तू मेरा भाई मै तेरी बहन !!

कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी !!
मगर अनमोल होती है बहने !!
खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है !!

behan bhai shayari

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे !!
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे !!

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं !!
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं !!

bhai behan shayari dp

सबसे प्यारी मेरी बहना,नदियों की तरह बहती रहना !!
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत, बेझिझक तू मुझसे कहना !!

बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं !!
इतने व्यस्त है सभी कि,मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं !!

bhai behan ke liye shayari

बहन चाहे भाई का प्यार,नहीं चाहे महंगे उपहार !!
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार !!

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती हैं बहनें !!
हमारी कमियों को भी पहचानती हैं बहनें !!
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *