miss u bhai behan shayari
अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने !!
जमाने की हर रीत तुमने निभाई !!
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए तेरी जिंदगी में बहना !!
मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम !!
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,मेरी प्यारी बहना !!
जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी !!
एक बहन का छोटा भाई होना !!
सबसे प्यारी Feeling है !!
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है !!
बहना तेरा और मेरा रिश्ता !!
दूर होकर भी तू दिल में रहती है !!
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है !!
bhai behan shayari gujarati
आज धरती सुनहरी हो गई !!
आसमान नीला हो गया !!
आज बहना जो तू मेरे घर में आ गई !!
मेरा घर खुशियों से आबाद हो गया !!
रिश्तो की गहराई को जो समझती है !!
दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है !!
वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है !!
याद आती है बचपन की वो बातें !!
भाई बहन की खट्टी मीठी शरारतें !!
कभी लड़ना तो कभी झगड़ना !!
पर एक दूसरे के हमेशा साथ रहना !!
best bhai behan shayari gujarati
बचपन हमारा कितना खास होता है !!
जब दो भाई बहन का साथ होता है !!
जिंदगी में कोई कमी नहीं रह जाती !!
जब भाई अपनी बहन के पास होता है !!
वक़्त बदलते ही बदल जाता है दुनिया का हर रिश्ता !!
जरूरतें ख़त्म होने पर ख़त्म हो जाता है हर रिश्ता !!
लेकिन लड़ने झगड़ने के बावजूद भी प्यार बढ़ता रहे !!
दुनिया में ऐसा रिश्ता है केवल भाई बहन का रिश्ता !!
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम !!
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम !!
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं !!
खुशियों की सौगात हो तुम !!