Couple shayari
Couple shayari In Hindi : आप लोगों का हमारे कपल शायरी के कलेक्शन में स्वागत है, आज के लेख में हम आपके लिये लाये हैं, कपल शायरी जिन्हे आप अपने किसी खास को शेयर कर सकते है, जिसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता है, शायरियों के माध्यम से आप अपने साथी को अपने दिल की बात बता सकते है, तो साथियों यदि आप प्यार से रिलेटेड शायरियों का को सर्च कर रहे हैं Star shayari.com तो आपने बिल्कुल सही वेबसाइट का चुनाव किया है,
तू मेरी कॉपी मैं तेरा पास्ट !!
बेबी अपनी जोड़ी सबसे बेस्ट !!
हस तो कभी भी लेंगे लेकिन दिल को !!
खुसी सिर्फ तुम्हारे साथ मिलती है जान !!
couple shayari in hindi
बदगुमान की उम्र में ये तूने क्या कर दिया !!
खुद भी तन्हा हो गए मुझ को भी तनहा कर दिया !!
किसी को चाहो तो इतना चाहो की !!
किसी और को चाहने की चाहत न हो !!
best couple shayari
बेशक कोरोना हो जाये लेकिन !!
मुझे नाईट किश रोज़ चाहिए समझे पगलू !!
तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे !!
लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे !!
बहोत प्यार करते हो !!
तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी माना !!
लूंगा तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह !!
नहीं जो तुझसे दूर होकर खुदको सजा दूंगा !!
love couple shayari with image
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर !!
पगलू तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता !!
मेरी सबसे अच्छी गलती एक तो !!
प्यार किया दूसरा तुम पागल से किये !!
बीवी मेरी शरारती होनी चाहिए !!
मासूम तो में खुद हूँ !!