couple sad shayari in hindi
प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो !!
असली प्यार तो वो है जिसमें मिलने !!
की उम्मीद ना हो फिर भी उसका इंतज़ार हो !!
तेरी हसी देख फूलों सा खिल जाता हूँ !!
तू वजह है जो मैं हर पल मुस्कुराता हूँ !!
ज़रुरत नहीं, फिक्र हो तुम, जो हर !!
जगह कर दू,वो जिक्र हो तुम !!
सारे रंग फीके पड़ने लगे है, जब से !!
तुम्हारा रंग चढ़ने लगा है !!
old couple shayari in hindi
तुम पास हो या न हो !!
पर तुम, हमेशा से खास हो !!
दिल और फूल बहुत खूबसूरत होते है !!
लेकिन कुछ लोग इनसे भी ज्यादा !!
खूबसूरत होते है जैसे कि आप !!
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं !!
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए !!
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था !!
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए !!
जिस फूल में खुसबो न हो इससे हार बना !!
कर क्या करना जिस दोस्त मैं वफा न हो !!
उसे यार बना कर क्या करना !!
couple love shayari in hindi
हम तेरे इश्क़ के उस मुकाम पे आ पहुँचे है !!
जहां दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है !!
राजगी भी बड़ी प्यारी चीज है !!
कुछ पलों में प्यार को बढ़ा देती है !!