295+ Couple shayari In Hindi With Images | कपल शायरी इन हिंदी

shayari for couple in hindi

उसका खयाल रखना कान्हा !!
जिसका खयाल मुझे हर वक्त आता है !!

तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी !!
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास !!
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी !!

हमारी निगाहो मे ना देखो निंद चुरा लुंगा !!
ना दिल के इतने नझदीक आओ मोहब्बात !!
सिखा दूगा, आपसे बहोत गेहरा रिश्ता हे !!
सपनो मे भी आए तो अपना बना लुंगा !!

couple shayari pic

मेरी गहरी ख़ामोशी मैं सन्नाटा भी है शोर भी है !!
तूने ठीक से देखा ही नहीं इन आँखों मैं कुछ और भी है !!

रब ना करे इश्क़ की कमी किसी को !!
सताये प्यार उसी से करो जो तुम्हे !!
दिल की हर बात बताये !!

कुछ लिखा नही उसके नाम के बाद !!
सोया ही नही मैं उस शाम के बाद !!

love couple pic with shayari

बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी !!
इन्हें बना दो किस्मत हमारी !!
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ !!
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो !!
बातें पूरी होजाती हैं.तुम में, तुम से !!
तुम पर ही मेरी दुनियापूरी हो जाती है !!

Best Facebook Quotes In Hindi

Attitude Shayari Love In Hindi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *