cute love couple shayari
दुनिया में जितनी भीड़ बढ़ती जा रही !!
है लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं !!
इंतज़ार तो बस उस दिन का है !!
जिस दिन तेरे नाम के आगे मेरा नाम होगा !!
कभी-कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है !!
कि दिल करता है सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे !!
मुझे कुछ और चाहिए ही नहीं मेरी किस्मत से !!
अगर किस्मत मुझे तुमसे मिला दे आई लव यू सो मच !!
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे !!
लोग आज भी तेरी कसम देखकर मना लेते हैं !!
ramzan couple shayari
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से !!
मानना तेरी ये अदा भी कमाल की है !!
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा !!
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा !!
क्या आपकी लाइफ में भी कोई ऐसा है !!
जिस पर आप ओनली में की प्राइवेसी लगाना चाहते हो !!
sweet couple shayari
पता नहीं क्या जादू है आपके प्यार !!
में किसी और के बारे में सोचने का दिल है नहीं करता !!
फ़िक्र तो होगी न पागल तुम मोहब्बत !!
बनते बनते जान जो बन गई हो !!