295+ Couple shayari In Hindi With Images | कपल शायरी इन हिंदी

funny couple shayari

कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन !!
जिसको दिल दिया हैवो हज़ारों में एक है !!

हँसना उनकी आदत है !!
और उन्हें देखना मेरी आदत है !!

तुम साथ रहो तोहर मंजिल पूरी लगती है !!
तुम्हारे बगैर अपनी ज़िन्दगी सोचूं भी तो अधूरी लगती है !!

रास्ता हो कोई पर मंज़िल तू ही है !!
मेरे हर ख्वाब में शामिल तू ही है !

romantic love couple shayari

किसी को चाहो तो इतना चाहो की !!
किसी और को चाहने की चाहत न हो !!

मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाता है !!
चेहरा तेरा जब मेरे सामने आ जाता है !!

जब कोई आपकी गलती होने पर भी आपको मनाये !!
उससे जयादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता !!

कहा से लाये हो इतनी प्यारी आँखें !!
जब भी देखते हैं खो जाते हैं !!

romantic couple shayari

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!

लाइफ पार्टनर उसे बनाओ जिसका दिल !!
अच्छा हो न की उसे जो बस दिखने में अच्छा हो !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *