good night shayari in hindi love
अपनी मेहनत की रोटी का स्वाद सबसे ,
अलग और सबसे अच्छा होता है ,
I Good Night
“जिसने भी रात की परवाह नहीं की,
उसी की जिंदगी में सवेरा आया ,
शुभ रात्रि”
दिन उसी की होती है,
जिसने रात बिना सोये गुजारी होती है ,
I Shubh Ratri
,
रात को मेहनत करने वाला ही,
दिन के इम्तिहान में सफल होता है ,
शुभ रात्रि
जिन्हें आपने काम से बहुत प्यार होता है,
वो अक्सर रात जाग कर गुजारते है ,
I Shubh Ratri
तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना,
तुम्हारी सो के गुजरी है ,
और हमारी कुछ कर के गुजरी है,
I शुभ रात्रि
काम और मेहनत वाले रात पर विश्वास करो,
जीत की सुबह जरूर होगी ,
I Shubh Ratri”
अपने हिसाब से काम करने पर ही,
सही नींद आती है I शुभ रात्रि”
काम वही करो जिससे दिल और ,
दिमाग दोनों को सुकून मिले ,
I Shub Ratri”
रात को अच्छी नींद उसी को आती है,
जो दिन में अच्छी मेहनत करता है ,
I शुभ रात्रि”
अगर आज पर विश्वास करोगे ,
तभी कल अच्छा होगा ,
I Shubh Ratri”
,
जो समझ जाता है वो बदल जाता है
I Good Night”
अगर आप कुछ सीखना चाहते हैं,
तो काम करना सीखिए
I Good Night”
शुभ रात्रि विशेष हिंदी में,
जहाँ जलता है वहाँ रौशन करता है,
दिये का अपना मकान थोड़ी होता है ,
I Good Night
जहाँ जलता है वहाँ रौशन करता है,
दिये का अपना मकान थोड़ी होता है ,
I Good Night”
इसे भी पढ़े:- Attitude Shayari Love