Top 711+ Best Good Night Shayari in Hindi Love | शुभ रात्रि शायरी हिंदी में प्यार

good night shayari in english

ये उजाला क्यों है इस रात में,
लगता है मुझे अंधेरे में देख के
मुझे रोशनी दिखाने आया है।
Good Night

इस सूनी सड़क पे सुकुन कितना है,
लगता है रात आ गई।
शुभ रात्रि

चलो एक सुविचार लिख दो,
अब रात आ गई।
Shubh Ratri

एक खत लिख रहा हूँ तुझे,
सो जाना अच्छे से और सुबह वो
खत दोहराना सुकून मिलेगा।
Good Night

ये सर्द मौसम भी क्या गजब रंग दिखाता है,
हर बार आता है और रात सूनी कर जाता है।
शुभ रात्रि

ज़िन्दगी का एक दिन यूं ही बता
दिया पर अभी रात बाकी है।
Shubh Ratri

लगता है दिन बीत गया रात काली आने वाली है,
और फ़िर से याद तेरी आने वाली है।
Good Night

कल तो बीत गया अब आज का क्या?
ये रात भी यूं ही बीत जाएगी अब तेरी बातों का क्या?
शुभ रात्रि

सुकून रातों में मिलती है,
दिन में तो मैं बस अंधेरे में रहता हूँ।
Shubh Ratri

सिवा तेरे मेरा कोई नहीं,
इन अंधेरी रातों में तुझ सा मेरा कोई नहीं।
Good Night

सुकून बहुत मिलता है
इन अंधेरी रातों में तन्हा टहलना।
शुभ रात्रि

सूनी सड़क पर आवारा मैं घूम रहा,
एक तो अकेला मैं ऊपर से ये काली रात।
Shubh Ratri

ये रात इतनी शान्त क्यों है,
लगता है इसको भी इश्क में धोखा मिला है।
Good Night

लगता है अब खामोशी अब मुझे रुला जाएगी,
इस रात में तन्हा मुझे फ़िर से छोड़ जाएगी।
शुभ रात्रि

Single तकिया लेके न सोया करो,
मैं भी आउन्गा ख्वाब में तुम्हारे।
Shubh Ratri

इसे भी पढ़े:- 2 Line Ishq Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *