good night shayari in english
ये उजाला क्यों है इस रात में,
लगता है मुझे अंधेरे में देख के
मुझे रोशनी दिखाने आया है।
Good Night
इस सूनी सड़क पे सुकुन कितना है,
लगता है रात आ गई।
शुभ रात्रि
चलो एक सुविचार लिख दो,
अब रात आ गई।
Shubh Ratri
एक खत लिख रहा हूँ तुझे,
सो जाना अच्छे से और सुबह वो
खत दोहराना सुकून मिलेगा।
Good Night
ये सर्द मौसम भी क्या गजब रंग दिखाता है,
हर बार आता है और रात सूनी कर जाता है।
शुभ रात्रि
ज़िन्दगी का एक दिन यूं ही बता
दिया पर अभी रात बाकी है।
Shubh Ratri
लगता है दिन बीत गया रात काली आने वाली है,
और फ़िर से याद तेरी आने वाली है।
Good Night
कल तो बीत गया अब आज का क्या?
ये रात भी यूं ही बीत जाएगी अब तेरी बातों का क्या?
शुभ रात्रि
सुकून रातों में मिलती है,
दिन में तो मैं बस अंधेरे में रहता हूँ।
Shubh Ratri
सिवा तेरे मेरा कोई नहीं,
इन अंधेरी रातों में तुझ सा मेरा कोई नहीं।
Good Night
सुकून बहुत मिलता है
इन अंधेरी रातों में तन्हा टहलना।
शुभ रात्रि
सूनी सड़क पर आवारा मैं घूम रहा,
एक तो अकेला मैं ऊपर से ये काली रात।
Shubh Ratri
ये रात इतनी शान्त क्यों है,
लगता है इसको भी इश्क में धोखा मिला है।
Good Night
लगता है अब खामोशी अब मुझे रुला जाएगी,
इस रात में तन्हा मुझे फ़िर से छोड़ जाएगी।
शुभ रात्रि
Single तकिया लेके न सोया करो,
मैं भी आउन्गा ख्वाब में तुम्हारे।
Shubh Ratri
इसे भी पढ़े:- 2 Line Ishq Shayari in Hindi